शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

विद्यार्थी के लिए प्रेरणादायक विचार

Posted by बेनामी

Motivational quotes

आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं Motivational Quotes . जिसे पढ़ के आपको अदभुत प्रेरणा, साहस, और शक्ति प्राप्त होगी । आपको बताते चलें कि प्रेरणादायक विचार प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में नई ऊर्जा, और उमंग पैदा करने में बेहतर परिणाम रखते हैं। लेकिन वो तब , जब हम इन्हें केवल पढ़ने की बजाय अधिक से अधिक समझने की कोशिश करें और इनका अनुगमन करें । यह Motivational Quotes आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेंगें और सकारात्मक (Positive ) बदलाव लाएंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है, Students के लिए यह Motivational Quotes बहुत ही लाभदायक साबित होगें इसलिए आपको मैं निवेदन करता हूँ की इसे बहुत ध्यानपूर्वक और दिल से पढ़े ।






1. अपने लक्ष्य को नजर अंदाज न किया जाए तो लक्ष्य
प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को लांघने का आत्मविश्वास अपने आप जाग उठेगा।







2. जिन्दगी इतनी सरल नहीं कि इसका प्रत्येक पल हंस कर बिताया जाये, लेकिन इतनी कठिन भी नहीं कि कोई इसे सरल ना बना सके।








3. जीवन में रास्ते पर चलना ही महानता नहीं क्योंकि रास्ते पर चलने के बाद यदि उसके नियमों का पालन ना किया जाए, तो भी रास्ते पर चलना गलत साबित होगा।







4. यदि हम जीवन में आने वाली छोटी - छोटी परेशानियों से निपटना सीख लें तो हमें जीवन में बड़ी परेशानियां खोजने पर भी नहीं मिलेगी।






5. उस दिन आप सफलता के बिल्कुल नजदीक पहुंच जाओगे, जब आप इस बात की परवाह करना छोड़ देंगे कि -असफलता पर लोग क्या कहेंगे।






6. यदि हम दोस्ती की शुरुआत माता - पिता से करेंगे तो हम जीवन में यही पायेंगे कि हमारी दोस्ती पुरुष महिला की बजाय 'इंसान' और 'इंसानियत' से हो रही है।






7. अनुशासन वह पौधा है जिसके "अच्छे व्यवहार" और "अच्छे नजरिये" नामक दो फूल हमेशा खिले रहते हैं।







8. सफलता सिर्फ अपना अधिकार है परन्तु असफलता हमारी सम्पूर्ण सफलता का आधार है।







9. किस्मत उस बीज के समान है जिसे बो देने के पश्चात् जितनी अच्छी देखभाल की जायेगी, वह उतनी अच्छी तरह फलेगा - फूलेगा।







10. जो काम हाथों से एक बार करते हो उसे पहले दिमाग से हजार बार समझो , लेकिन जब तक समझ न पाओ उसे अपने हाथों और लगन से करते रहो , सफलता निश्चित है।




प्रिय विद्यार्थियो आपको ये प्रेरणादायक विचार कैसे लगे हमें कॅामेंट बॅाक्स में लिखकर बतायें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें